Bihar News: बिहार के जमुई जिले की गिद्धौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के नवादा गांव में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 32 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गई. यह शराब आरोपी तस्कर के दादा के घर से बरामद की गई.
पुआल के नीचे छिपाई थी शराब
जानकारी के अनुसार गिद्धौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर के सेवा पंचायत के केतरू नवादा गांव में विदेशी शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिद्धौर पुलिस की एक टीम नवादा गांव पहुंची, जहां उसी गांव के रणधीर राम द्वारा दादा सुखदेव राम के घर के पीछे पुआल के नीचे विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी.
कितनी मिली शराब?
छापेमारी के दौरान सुखदेव राम के घर के पीछे की दीवार से सटे पुआल के ढेर के अंदर से 32 कार्टून और एक बोरा से 375 एमएल रॉयल स्टैग ब्रांड की 60 बोतल शराब बरामद की गई. बरामद 32 कार्टून में से 29 कार्टून में 375 एमएल रॉयल स्टैग की 696 बोतल, 03 कार्टून में 375 एमएल इंपीरियल ब्लू की 72 बोतल और 375 एमएल रॉयल स्टैग ब्रांड की 60 बोतल शराब थी. जिसकी कुल मात्रा 375 एमएल की 828 बोतल है. इस संबंध में गिद्धौर थाने में मद्य निषेध की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 935 करोड़ की लागत से डेवलप होगा बिहार का यह जिला, सड़क और पुल बनाने के लिए सरकार ने खोला खजाना
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि रणधीर राम अपने दादा के घर से चोरी छिपे शराब बेचता था. इस संबंध में गिद्धौर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में केतरू नवादा गांव में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, अवर निरीक्षक पंकज कुमार, अनुज कुमार, मनीष कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही मनीष कुमार, नीतीश कुमार, गृह रक्षा वाहिनी के नुनुदेव दास मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पटना में फटी गैस पाइपलाइन, गंध से मची अफरातफरी, बड़ी दुर्घटना टली