झाझा. इस बार विस चुनाव में अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए, मुफ्त में अंग्रेजी स्कूल की शिक्षा और 10-12 हजार रुपये का रोजगार बिहार में ही देंगे. उक्त बातें बिहार बदलाव यात्रा के तहत झाझा विधानसभा अंतर्गत महात्मा गांधी स्मारक विद्यालय मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कही. उन्होंने कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया, तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया, लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बना हुआ है, नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का लड़का 20 साल से शासन कर रहा है. इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए.
इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद यहां के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की चिंता करना लालूजी से सीखिए, लालू जी का बेटा नौंवीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वे चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी. उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है