24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नागी बर्ड फेस्टिवल 2024 शुरू, यहां पक्षियों की चहचहाट सुन मन हो जाएगा खुश, खूबसूरती भी है बेमिसाल

नागी पक्षी महोत्सव 2024 का ई-उद्घाटन मंत्री प्रेम कुमार ने किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि प्राकृतिक सौंदर्य, वनस्पति और जैव विविधता से भरी है.

बिहार के जमुई स्थित नागी पक्षी अभयारण्य में तीन दिवसीय नागी पक्षी महोत्सव-2024 शनिवार से शुरू हो गया. इसका उद्घाटन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने ऑनलाइन किया. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार की धरती प्राकृतिक सौंदर्य, वनस्पति और जैव विविधता से भरपूर है. अभी भी राज्य में हरित आवरण क्षेत्र 15 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि पक्षी संरक्षण के क्षेत्र में भी बिहार सरकार बढ़-चढ़कर कम कर रही है. सर्दियों के मौसम में बिहार में दुनिया भर से प्रवासी पक्षियों का निवास होता है, जिसके स्वागत और संरक्षण की संस्कृति बिहार में रही है.

जागरूकता अभियान के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

उद्घाटन के अवसर पर महोत्सव को लेकर चलाये गये जागरूकता अभियान के दौरान क्रिकेट, मैराथन, फुटबॉल एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित प्रतियोगिता के सफल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी ने महोत्सव की सफलता की कामना करते हुए कहा कि अतिथि देवो भव: यही हमारी संस्कृति है और हर साल आने वाले प्रवासी पक्षियों का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है. हमारी जैव विविधता में पक्षियों का संरक्षण बेहद जरूरी है. इसके लिए हम सबों को जागरूक होना होगा और इसके लिए आगे आना होगा. सचिव ने नागी पक्षी महोत्सव हो रहे विभिन्न स्कूलों के बच्चों से आह्वान किया कि इस तीन दिवसीय महोत्सव से वे पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रेरित हो.

कई कार्यक्रम का होगा आयोजन

तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कई तरह के कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी है. जिसमें पौधरोपण, सम्मानित अतिथियों द्वारा नौका विहार का भी कार्यक्रम शामिल है. इसके अलावा तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव में जीविका दीदी, कलमगार, अर्जुन मंडल, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग समेत कई संगठनों द्वारा कई तरह के प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी.

इस पक्षी महोत्सव के आकर्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. पक्षी महोत्सव के दौरान पक्षी प्रेमियों के लिए क्विज, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पक्षी रेस समेत कई तरह के आयोजन किये जायेंगे, जो 18 व 19 फरवरी को होगी. महोत्सव के दौरान पक्षियों के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए पक्षी विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला कभी आयोजन किया जा रहा है. इसमें जैव विविधता में पक्षियों के महत्व के साथ-साथ उसकी विशेषता के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी.

खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन

महोत्सव के दूसरे और तीसरे दिन यानी 18 और 19 फरवरी को कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. सभी तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागी पक्षी आश्रयणी को बढ़ावा देने का है, ताकि यहां रहने वाले पक्षियों को सुविधा मिल सके. डीएफओ ने आमलोगों से अपील करते कहा कि होने वाले तीन दिवसीय पश्चिम महोत्सव की सफलता को लेकर सहयोग करें, ताकि उसे और बेहतर ढंग से किया जा सके.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel