जमुई. प्रोफेसर अशोक कुमार ठाकुर को बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा का कुलसचिव नियुक्त किया गया है. राज्यपाल सचिवालय के द्वारा अधिसूचना जारी कर जंतु विभाग के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार ठाकुर को उपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा का कुल सचिव नियुक्त किया गया है. प्रो अशोक कुमार ठाकुर पूर्व में वर्ष 2009 से 2013 तक केकेएम कॉलेज जमुई में प्राचार्य रहे हैं. उनके कुल सचिव नियुक्त होने पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ मनोज कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार गोयल, डॉ गौरी शंकर पासवान, डॉ दीपक कुमार, डॉ उदय नारायण घोष, प्रो अरुण विजय सिंह, प्रो सरदार राम, प्रोफेसर कैलाश पंडित, मनोज कुमार सिंह, रवीश कुमार सिंह, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार गिरी, अरविंद कुमार, शैलेश कुमार, रतन कुमार झा, राम चरित्र रविदास, बटेश्वर यादव, कीर्तन कुमार सिंह, राजेंद्र मंडल, नरेश साह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है