24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher: टीचर को विदा कर रहे बच्चे फुट फुट कर रोए, जमुई के इस स्कूल का वीडियो हुआ वायरल

Bihar Teacher: जमुई जिले के मालदेयडीह मिडिल स्कूल में एक टीचर की विदाई के दौरान भावुक माहौल बन गया. बच्चों ने फूट-फूटकर रोते हुए उन्हें विदा किया. ये पल कैमरे में कैद हुआ और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Bihar Teacher: बिहार में जमुई के चंद्रमंडी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालदेयडीह में गुरुवार को एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसे देख हर आंख नम हो गई. हिंदी शिक्षक दीपक कुमार के ट्रांसफर की खबर के बाद जब स्कूल में उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ, तो पूरा माहौल भावुकता से भर गया.

शिक्षक दीपक कुमार जैसे ही मंच पर आए और बच्चों से विदाई के शब्द कहने शुरू किए, उनकी आंखें भर आईं. बोलते-बोलते वे रुक गए और गला भर आया. दीपक सर को भावुक देख बच्चों का दिल भी टूट गया. दर्जनों छात्र-छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगे. किसी ने चेहरा किताब से ढक लिया तो कोई बेंच पर सिर रखकर सिसकता रहा. यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति को अंदर तक छू गया.

जमुई के इस विद्यालय में दो साल पढ़ाया

दीपक कुमार पिछले करीब दो साल से इस विद्यालय में कार्यरत थे. इन दो साल में उन्होंने केवल पढ़ाया ही नहीं , बल्कि बच्चों के भीतर आत्मविश्वास, अनुशासन और संस्कार भी दिए. स्थानीय लोगों और स्कूल स्टाफ का कहना है कि दीपक सर बच्चों के लिए सिर्फ एक शिक्षक नहीं बल्कि एक संरक्षक, एक गाइड और सबसे बढ़कर एक सच्चे प्रेरणास्रोत बन गए थे.

विदाई में सिर्फ आंसू नहीं, आंखों में सच्ची कदर दिखी

विदाई समारोह में बच्चों ने दीपक सर को फूलों की माला पहनाई, लेकिन उनकी आंखों में भावनाओं का सैलाब साफ नजर आ रहा था. दीपक कुमार ने भी इस मौके पर सभी विद्यार्थियों से एक-एक कर बातें कीं, उन्हें समझाया कि बदलाव जीवन का हिस्सा है और उन्हें आगे भी मेहनत करनी चाहिए.

आखिरी पल में उन्होंने कई बच्चों के साथ सेल्फी ली, उन्हें गले लगाया और वादा किया कि वे बच्चों की प्रगति की खबरें लेते रहेंगे. उनकी आंखें बार-बार भर आ रही थीं, लेकिन चेहरे पर बच्चों के लिए स्नेह और आशीर्वाद साफ झलक रहा था.

अब पटना में देंगे सेवा, लेकिन मालदेयडीह उन्हें कभी नहीं भूलेगा

दीपक कुमार का तबादला अब पटना में हुआ है. वे वहां अपनी सेवा जारी रखेंगे. मगर मालदेयडीह स्कूल के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों के लिए उनका जाना एक खालीपन की तरह है, जिसे भरना आसान नहीं. यहां के बच्चों ने जिस प्यार से उन्हें विदा किया, वह हर शिक्षक के लिए एक आदर्श मिसाल बन सकती है.

Also Read: बिहार में इस एयरपोर्ट के लिए खोज ली गई 229 एकड़ जमीन, पर्यटकों के लिए भी आयी खुशखबरी

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel