23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाई के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें छात्र-छात्राएं

मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर की अंगीभूत इकाई देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में एनएसएस इकाई द्वारा जिलास्तरीय पियर एजुकेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्शी की अगुवाई में किया गया.

झाझा. मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर की अंगीभूत इकाई देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में एनएसएस इकाई द्वारा जिलास्तरीय पियर एजुकेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्शी की अगुवाई में किया गया. प्रो शम्शी ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देश पर चल रही राज्यव्यापी मुहिम का हिस्सा है. इस मुहिम के तहत 38 जिलों में युवाओं को एचआईवी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा है. प्रो राकेश पासवान ने बताया कि पटना द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर जिले के डीएसएम कॉलेज झाझा में प्रशिक्षण शिविर लगाकर बच्चों के बीच विभिन्न बीमारियों का विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने कहा बच्चे प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर कॉलेज आते हैं. इस प्रकार के आयोजन से कॉलेज के बच्चे भविष्य में होने वाली बीमारी से बचेंगे तथा लोगों को भी इसके घातक नुकसान के बारे में बताएंगे जिससे हमारा समाज स्वस्थ रहेंगे. पियर एजुकेटर असीम झा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवीव प्रजनन स्वास्थ्य तथा युवाओं की सामाजिक भागीदारी के प्रति जागरूक करना है. युवा आने वाले समय के भविष्य है. इस नाते युवाओं को इस प्रकार की गतिविधि तथा बीमारियों की जानकारी होनी चाहिए. जिससे समाज के लोग जागरूक हो सकेंगे. मौके पर अभाविप छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि कॉलेज कैंपस में इस प्रकार का आयोजन छात्रों में एक नया माहौल तथा सीखने का अवसर प्रदान करती है. कॉलेज पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक जीवन और सामाजिक जीवन जीने का कला सिखाती है. स्वास्थ को लेकर छात्रों को सजक रहना चाहिए. जिससे कि उनका पढ़ाई बाधित न हो. मौके पर अंशिका कुमारी, सीमा कुमारी, गुनगुन झा, रिया कुमारी, रूपा कुमारी, खुशबु कुमारी, सुरुचि कुमारी, प्रेरणा कुमारी, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, अक्षय कुमार, अभिजीत कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel