झाझा. स्तरोन्नत मध्य विद्यालय झाझा बाजार के प्रधानाध्यापक मो शमसुद्दीन अंसारी व शिक्षक अब्दुल मोइन पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने धार्मिक उन्माद फैलाने व छात्र-छात्राओं के बीच धर्मांतरण का सुनियोजित ढंग रचने का आरोप लगाया है. इसे लेकर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन अभिभावकों के अलावा छात्र-छात्राओं ने डीएम, डीईओ, आयुक्त मुंगेर, क्षेत्रीय जिला उपनिदेशक मुंगेर, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना बिहार, सचिव शिक्षा विभाग नई दिल्ली, शिक्षा मंत्री बिहार सरकार पटना, शिक्षा मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को पत्र लिखा है. पत्र में दीपा कुमारी, राधिका कुमारी, शीतल कुमारी के अलावा अभिभावक नंदकिशोर दास, लीला देवी, पूजा कुमारी, कविता देवी समेत कई लोगों ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो शमसुद्दीन अंसारी व शिक्षक अब्दुल मोइन द्वारा संयोजित ढंग से हिंदू धर्म के छात्र-छात्राओं को धर्म के विरुद्ध विभिन्न तरह की टिप्पणियां कर धर्मांतरण करने का साजिश रच रहे हैं. उन्होंने बीते 31 जुलाई, गुरुवार का हवाला देते बताया कि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के अलावा कई तरह की बातें बतायी. छात्र-छात्राओं ने घर आकर हमलोगों को कहा. हमलोगों ने विद्यालय जाकर शिकायत की व उच्च अधिकारियों को आवेदन भी दिया है. घटना की सूचना पर अभाविप के छात्र नेता सूरज बरनवाल, हरिनंदन प्रजापति, सतीश कुमार सिन्हा, रिंटू कुमार माथुरी आदि भी पहुंच कर हो-हंगामा किया व कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार का धार्मिक उन्माद फैलाने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती है तो शिक्षा विभाग के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इसे लेकर विद्यालय के प्रभारी मो शमसुद्दीन अंसारी ने कहा कि कुछ गलतियां हुई है. शिक्षक ने माफी भी मांग लिया है. छात्र-छात्राओं को भी समझाने का प्रयास करेंगे. जो भी हुआ है वह गलत हुआ है. आगे से ऐसा ना हो इसका हमलोग प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है