Bihar Raid: जमुई जिले के मत्स्य विभाग के कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की. निगरानी विभाग ने मत्स्य विभाग के दो अधिकारियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मत्स्य विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार को निगरानी की टीम अपने साथ ले गयी. दोनों पर मछली पालन योजना के अंतर्गत लाभुक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से पदाधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
निगरानी विभाग की टीम कर रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार जमुई जिले के सोनो प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी तुलसी यादव ने निगरानी विभाग को शिकायत की थी कि सरकार द्वारा उसके खाते में भेजी गई अनुदान राशि में से 1.5 लाख रुपए की मांग की जा रही है. शिकायत की सत्यता की जांच के बाद निगरानी विभाग ने दोनों पदाधिकारियों को 50 हजार रुपए की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. निगरानी विभाग की टीम ने दोनों पदाधिकारियों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
निगरानी विभाग की कार्रवाई के बाद हड़कंप
निगरानी विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल दोनों अधिकारियों को विरासत में लिया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें पटना ले जाया जाएगा. इधर इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हलचल मची है. मत्स्य कार्यालय से कुछ दूरी पर समाहरणालय स्थित है, जहां इस करवाई को लेकर कर्मचारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.