गिद्धौर. जिले में बीते एक दशक से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे साइकिल यात्रा एक विचार मंच जमुई अपनी 500 वीं यात्रा पूरी करने के उपलक्ष्य में पर्यावरणीय उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है. जो आगामी दस अगस्त को गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में आयोजित होगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विचार मंच के सदस्य अभिषेक कुमार झा ने बताया कि पर्यावरणीय उत्सव सह सम्मान समारोह में रतनपुर हाई स्कूल से गिद्धौर सेंट्रल स्कूल परिसर तक साइकिल यात्रा निकलेगी जो गिद्धौर सेंट्रल स्कूल परिसर पहुंचकर ग्रीन ओलंपियाड 2025 में उत्तीर्ण प्रतिभागियों एवं पर्यावरणविद के सम्मान समारोह से संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला वन पदाधिकारी डीएफओ मुख्य अतिथि होंगे. वहीं गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह, जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सूर्यनंदन सिंह, जन शिक्षण संस्थान जमुई के निदेशक अंशुमान विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. विचार मंच के सदस्यों ने इस पर्यावरणीय उत्सव की तैयारी पूरी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है