24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्घाटन के बाद से आइसीयू वार्ड में लटका है ताला, सीएस ने की विशेषज्ञ की मांग

जिले वासियों को सदर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा मिले इसे लेकर राज्य सरकार के पहल पर सदर अस्पताल के प्रथम तल पर दस बेड का आईसीयू बनाया गया. 6 सितंबर 2024 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा वीसी के माध्यम से आईसीयू कक्ष का उद्घाटन भी किया गया इसके बावजूद आज तक आईसीयू वार्ड मरीजों के लिये शुरू नहीं हो पाया है.

जमुई. जिले वासियों को सदर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा मिले इसे लेकर राज्य सरकार के पहल पर सदर अस्पताल के प्रथम तल पर दस बेड का आईसीयू बनाया गया और 6 सितंबर 2024 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा वीसी के माध्यम से आईसीयू कक्ष का उद्घाटन भी किया गया इसके बावजूद आज तक आईसीयू वार्ड मरीजों के लिये शुरू नहीं हो पाया है. सदर अस्पताल में बने इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) कब चालू होगा यह जिले वासियों के लिये एक सवाल बन कर रह गया है. बताया जाता है कि विशेषज्ञ डॉक्टर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से सदर अस्पताल में अब तक आईसीयू की सुविधा शुरू नहीं हो सका है. सिविल सर्जन द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की मांग विभाग से की गई है. सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इमरजेंसी कक्ष में यदि कोई गंभीर मरीज आ जाए तो उसे रेफर करने के अलावा चिकित्सक के पास कोई चारा नहीं होता है. सदर अस्पताल से मरीज को पटना पीएमसीएच रेफर किया जाता है, जहां जाने में कम से कम चार घंटे का समय लगता है. इस बीच कोई भी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

आइसीयू वार्ड में मरिजों मिलेगी आधुनिक सुविधा

इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू ) वार्ड चालू होने से गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा व सुविधा मिल सकेगा. आईसीयू वार्ड चालू होने से गंभीर रूप से बीमार या अस्थिर स्थिति वाले मरीजों के लिए गहन देखभाल इलाज और निगरानी की व्यवस्था उपलब्ध होगी. आईसीयू में चिकित्सा के सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध रहेगा. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को आईसीयू में इलाज किया जाएगा जहां 24 घंटे विशेषज्ञ की निगरानी में मरीजों को आवश्यकता अनुसार चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराया जायेगा.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने कहा कि सदर अस्पताल भवन में आईसीयू वार्ड शुरू करने को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की मांग स्वास्थ्य विभाग से किया गया है. विशेषज्ञ चिकित्सक का पदस्थापना होने के साथ ही आईसीयू वार्ड चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel