सोनो. लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र में कच्चे मकान गिर रहे हैं. सिर से आशियाना हटने के कारण गरीब लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड की लखनकियारी पंचायत अंतर्गत डुब्बा और लखनकियारी गांव में बारिश के कारण कई कच्चे मकान गिर गये हैं. डुब्बा गांव निवासी कैलाश साह का कच्चा मकान गुरुवार की रात हुई बारिश के दौरान गिर गया. परिवार के सभी सदस्य किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचायी. कैलाश साह बारिश के बीच सिर छुपाने के लिए परेशान हो रहे हैं. इसी तरह लखनकियारी गांव के भगवान मंडल का कच्चा घर भी शुक्रवार को हुई तेज बारिश में गिर गया. दोनों ही परिवार इस समय पूरी तरह से बेघर हो चुके हैं. पंचायत के अन्य जगहों से भी कच्चे घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आयी हैं. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों का तुरंत मदद दी जाय और उन्हें आपदा राहत कोष से तत्काल मुआवजा दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है