अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के पलसा गांव में गाय चोरी की एक घटना को लेकर गांव की दौलती देवी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि उनके घर के पास बने गोहाल से उनकी गाय चोरी कर ली गई. घटना के संबंध में चंद्रदीप थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला ने प्राथमिकी में पलसा गांव के ही मोहम्मद शहनवाज कुरैशी उर्फ पौचा और राजू कुरैशी, दोनों पिता सफरु कुरैशी उर्फ मुखिया को आरोपित बनाया गया है. दौलती देवी ने बताया कि जब वे घर में थीं, तभी दोनों आरोपियों ने उनके घर को अंदर से बंद कर दिया. खटखट की आवाज सुनकर जब वे कुछ समझ नहीं पाईं तो छत पर चढ़कर देखा. उन्होंने देखा कि दोनों आरोपी उनकी गाय को पिकअप वाहन में लादकर ले जा रहे थे. बाद में जब वे उनके घर गईं और बात की कोशिश की तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज भी की. गौरतलब है कि इस इलाके में जानवर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है