खैरा. खैरा प्रखंड की कागेश्वर पंचायत अंतर्गत टिहिया गांव में नदी के तेज बहाव में बहकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान टिहिया गांव निवासी राघो साव के 40 वर्षीय पुत्र बमबम साव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बमबम साव बीते सोमवार को वह बरनार नदी पार कर मंझगाय स्थित महादलित टोला में मजदूर की तलाश में गया था. वापस लौटते वक्त अचानक नदी में जलस्तर बढ़ गया. बताया जाता है कि उसको नदी के बहाव का अंदाजा नहीं रहा, इसी कारण वह नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन ग्रामीण उसे बचा नहीं सके. ग्रामीणों की मशक्कत के बाद भी वह पानी में बह गया. रातभर टॉर्च की रोशनी में ग्रामीण खोजबीन करते रहे, पर कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार की सुबह युवक का शव गम्हरिया गांव के समीप झाड़ी में फंसा मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना खैरा थाना के को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जमुई भेज दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद उसकी पत्नी आशा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. बच्चे सुधीर कुमार, अमित कुमार, पूनम कुमारी व रूबी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजन व ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधाते रहे. घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. पंचायत की मुखिया अनु कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को 3000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है