चकाई. चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना काफी बढ़ गयी है. थाना क्षेत्र की बामदह पंचायत अंतर्गत केलुवाडीह गांव स्थित बिजली ठेकेदार शंभू शर्मा के इलेक्ट्रिक पार्ट्स के गोदाम में मंगलवार रात चोरों ने तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बिजली ठेकेदार शंभू शर्मा ने बताया कि उनके घर से 200 मीटर की दूरी पर उनका बिजली का गोदाम है. यहां चोरों ने रात में गोदाम का ताला तोड़कर वहां रखा बिजली का सामान, बैटरी, इन्वर्टर, स्टाटर, ट्रैक्टर का बैटरी, टूल्स सहित लाखो की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए वहां लगा सीसीटीवी कैमरा और तार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. चोरों ने वहां रखे कई बक्सा का ताला तोड़कर कागजात की भी चोरी कर ली. सुबह जब लोग गोदाम पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और सारा सामान गायब है. इसके बाद घटना की सूचना चंद्रमंडी पुलिस को दी गई. चंद्रमंडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. शंभू शर्मा ने बताया कि इससे पहले दो बार यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है लेकिन अब तक एक भी घटना का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है. जिससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. चंद्रमंडी थाना के पुलिस पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जल्द घटना का पर्दाफाश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है