24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: रोहतास में JDU नेता के पिता की हत्या, जमीन विवाद का मामला आ रहा सामने

Bihar Crime News: रोहतास: जिले के तिलौथू प्रखंड के अमरा गांव में जेडीयू नेता के पिता की हत्या का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक ने दो महीने पहले गांव में एक गौशाला बनवाई थी, जहां वह अपने मवेशियों की देखभाल करने के लिए रहते थे.

Bihar Crime News: रोहतास में जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ भोला के पिता पारसनाथ सिंह की हत्या का मामला सामने आया है. पारसनाथ सिंह की हत्या सासाराम के तिलौथू प्रखंड के अमरा गांव में हुई है. पुलिस के अनुसार, पारसनाथ सिंह ने दो महीने पहले गांव में एक गौशाला बनवाई थी, जहां वह अपने मवेशियों की देखभाल करने के लिए रहते थे और कभी-कभी अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ऑटो-रिक्शा भी चलाते थे. 

गौशाला के अंदर की गई हत्या 

गुरुवार तड़के ग्रामीणों ने देखा कि गौशाला के अंदर उनकी हत्या कर दी गई है. घटनास्थल पर चारों तरफ खून फैला हुआ था. इस घटना से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है, क्योंकि वे सत्तारूढ़ पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के पिता थे. इस खबर से परिवार सदमे में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक कुछ भूमि विवाद में संलिप्त थे. हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस 

सूचना मिलने पर डीएसपी वंदना मिश्रा पुलिस बल और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस फिलहाल सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और हत्या में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है.  बता दें कि इससे पहले, गुरुवार सुबह पटना स्थित पारस अस्पताल में कुछ अज्ञात बदमाश घुस आए और इलाज करवा रहे एक चंदन मिश्रा पर फायरिंग कर दी. बाद में इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी से बिहार पर योजनाओं की बौछार करेंगे पीएम मोदी, देंगे 7200 करोड़ की सौगात 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel