27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी और CM नीतीश के लिए JDU सांसद ने मांगा भारत रत्न, कहा- दोनों बड़े सम्मान के हकदार

Bharat Ratna for CM Nitish: शिवहर से लोकसभा सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी को भारत रत्न देने की मांग की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की देने की मांग अब तेज हो गई है. शिवहर से लोकसभा सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने ये मांग लोकसभा में उठाई है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए लवली आनंद ने कहा कि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है. वहीं बिहार को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए. बता दें कि ऐसा नहीं है कि नीतीश कुमार के लिए किसी नेता ने पहली बार भारत रत्न मांगा है. लवली आनंद से पहले जेडीये के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी ऐसी मांग कर चुके हैं. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बदला बिहार: लवली आनंद

जदयू सांसद लवली आनंद ने कहा नीतीश कुमार के 2005 में बिहार का मुख्यमंत्री बनने से पहले क्या स्थिति थी, अगर कोई घर से निकलता था तो वापस लौटकर आएगा या नहीं, ये भी नहीं पता होता था. तब लोगों की जाति पूछी जाती थी. जब 25 साल की उम्र में पहली बार सांसद चुनी गई थी, स्थिति बहुत खराब थी. महिलाओं के मुद्दे पर जदयू सांसद ने कहा पहले महिलाओं की आंखें चूल्हा फूंकते-फूंकते खराब हो जाती थी. अब उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिल जाने से स्थिति बदली है. अब बिहार में तेजी से विकास हो रहा है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है.

इसे भी पढ़ें:  चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे पवन सिंह! बीजेपी सांसद बोले- हमारे लिए करेंगे प्रचार   

पहले भी हो चुकी है नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग 

बता दें कि लवली आनंद से पहले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सार्वजनिक मंच से कहा था, कि नीतीश कुमार ने बिहार को रसातल से निकाल कर विकास की कतार में खड़ा दिया है. वो भारत रत्न से भी बड़े सम्मान के हकदार है. वहीं, केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी यह मांग उठा चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें: पटना, भागलपुर नहीं यह है बिहार का सबसे पुराना जिला, मिनी दार्जिलिंग के नाम से है फेमस

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel