गयाजी: विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर मुहल्ले में स्थित मनसरवा पुल के पास पिंकी शर्मा के मकान में किराये पर रहनेवाले व्यवसायी आरूष कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर से करीब 20 हजार रुपये नकद, लगभग पांच लाख रुपये के सोने के जेवरात और अन्य कीमती सामान ले उड़े. घटना की जानकारी पड़ोसियों के माध्यम से बुधवार को व्यवसायी आरूष कुमार को मिली. सूचना मिलते ही वे बिहारशरीफ से गया पहुंचे और विष्णुपद थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पटना जिले के मूल निवासी हैं पीड़ित
पीड़ित व्यवसायी आरूष कुमार मूल रूप से पटना जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता महेंद्र प्रताप सिंह ट्रांसपोर्ट के कारोबार से गया जी शहर में जुड़े हुए हैं, जिस कारण पूरा परिवार गया जी में ही रहता है. आरूष कुमार बीते दो वर्षों से खटकाचक बाइपास इलाके में सिंह इंटरप्राइजेज नाम से फर्नीचर की दुकान चला रहे हैं. अप्रैल 2024 में उनकी शादी के बाद वे पंतनगर मोहल्ले में अपनी पत्नी के साथ रहने लगे थे. हाल ही में पत्नी की डिलीवरी के कारण उन्हें बिहारशरीफ स्थित ननिहाल भेज दिया गया था, जहां फिलहाल वे रह रही हैं. इसी बीच नवजात शिशु की तबीयत बिगड़ने के कारण आरूष कुमार भी अपना घर बंद कर बिहारशरीफ चले गये थे. इस दौरान चोरों ने सुनसान घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही विष्णुपद थाना पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह का सुराग लगाने में जुटी है.