27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Job News: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 14 जुन को आरा में होगा जॉब कैम्प का आयोजन…

Job News: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में बड़े स्तर पर बेरोजगार युवकों को जॉब उपलब्ध कराने के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जो 14 जून को नियोजन कार्यलय में आयोजित किया जाएगा.

Job News: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में बड़े स्तर पर बेरोजगार युवकों को जॉब उपलब्ध कराने के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जो 14 जून को नियोजन कार्यलय में आयोजित किया जाएगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी नूर हसन ने जानकारी देते कहा कि इस रोजगार मेला को जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैम्प में निजी कम्पनी Madhusudan & Motherson Auto System Pvt. Ltd अभ्यर्थियों को अपने मानक के अनुसार नौकरी देगी. वहीं अभ्यर्थियों का चयन उनके योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने बताया कि 14 जून को लगने वाले जॉब कैंप में साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा उसके बाद युवाओं को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

इस जॉब कैम्प का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सदर प्रखंड स्थित जिला नियोजनालय परिसर में किया जाएगा. अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है साथ हीं आईटीआई पास हो तो और बेहतर होगा.

सैलरी

इस जॉब कैंप में Madhusudan & Motherson Auto System Pvt. Ltd के द्वारा असेम्बलिंग प्रोडक्शन और वेल्डिंग के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायगा. चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार 12,500 से लेकर 20,500 तक सैलरी दी जाएगी.

जरूरी दस्तावेज

जिला नियोजन पदाधिकारी का कहना है कि जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदक सभी प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट अपने साथ जरूर लाएं. एक भी डॉक्यूमेंट की कमी रही तो अभ्यर्थी सिलेक्शन से वंचित हो जाएंगे.

इस रोजगार कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिज्यूम, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, सभी सर्टिफिकेट का फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ की मूल कॉपी लाना जरूरी है. बता दें कि आवेदक का जिला नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अभी तक नियोजनालय में रजिस्टर्ड नहीं हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन जल्द से जल्द करा लें.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel