Bihar News: कैमूर जिला स्थित अधौरा थाना क्षेत्र की सारोदाग पंचायत के बांधा गांव में एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांधा गांव निवासी फुसुल तुरिया के 38 वर्षीय बेटे राजेंद्र तुरिया के रूप में की गयी. यह घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने खेतों में धान की रोपनी करने के बाद कुएं पर नहा रहा था. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान किसान का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी.
कुएं में डूबकर मौत
घटना के दौरान मृतक के दो अन्य लोग भी कुएं के पास बैठे हुए थे. किसान को कुंए में गिरते हुए देखकर हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इस घटना की खबर मिलते ही आसपास के खेतों में काम करने वाले मजदूरों ने भागे-भागे कुए के पास पहुंचे, लेकिन कुएं की गहरायी अधिक होने के कारण किसान राजेंद्र तुरिया को कुएं से बाहर नहीं निकाल पाए. हालांकि मजदूरों ने किसान को कुएं से बाहर निकालने की बहुत कोशिश की.
बिचड़ा निकालने के लिए गये थें किसान
जानकारी के अनुसार, मृतक राजेंद्र तुरिया अपने ही गांव में धान की रोपनी के लिए बिचड़ा निकालने के लिए गये थे. बिचड़ा खेत से निकालने के बाद मृतक ने अपने दो और साथियों के साथ कुएं पर नहाने के लिए पहुंचे. दो और साथी कुएं के जगत पर बैठ गये और राजेंद्र तुरिया बाल्टी लेकर कुआं से पानी खींचकर नहाने लगे. इसी दौरान किसी तरह पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गये. कुएं में गिरते देख पास बैठे दोनों व्यक्ति हल्ला करने लगे हल्ला सुनकर खेत में काम कर रहे मजदूर दौड़कर कुएं के पास पहुंचे और उसे निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन, कुआं इतना गहरा था कि निकालने से पहले ही किसान की मौत हो गयी. रंजन कुमार की रिपोर्ट
Also Read: Bihar Crime: औरंगाबाद में दवा के नाम पर बनाता था शराब, पुलिस ने छापेमारी कर धंधेबाज को दबोचा