23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैमूर में बारिश आते ही विषधरों का खौफ, किशोर-महिला सहित सात लोगों को सांप ने काटा

Bihar News: कैमूर जिले के पहाड़ी जंगली व ग्रामीण इलाकों में सांपों के बिल मानव बस्तियों के आसपास होते हैं. इसलिए यहां सर्पदंश का सबसे अधिक हमला भी उन्हीं पर होता है.

Bihar News: कैमूर जिले में बारिश का सीजन आते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने लगती है. बुधवार को एक ही दिन सांप के काटने से अक्रांत हो गये. इसमें 14 वर्षीय किशोर व किशोरी सहित सात लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्पदंश के शिकार लोगों में नेवरास गांव निवासी प्रिंस कुमार, भगवानपुर थानाक्षेत्र के अवसान गांव निवासी कोमल सिंह की बेटी 14 वर्षीया खुशी कुमारी, रूपपुर गांव निवासी शिववचन सिंह, नुआंव निवासी अंकित सिंह, विशनपुरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह, शहर के वार्ड संख्या 14 निवासी रजनीश रावत और भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव की रहनेवाली शंभू पासवान की पत्नी सरिता देवी की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल हर साल बरसात के मौसम में सांप और बिच्छुओं सहित अन्य जहरीले कीटों का हमला इंसानों पर होता ही रहता है.

बरसात में बढ़ जाती है जहरीले जंतुओं के काटने की घटना

शहरी इलाकों में सांप और बिच्छू भले ही कम निकलते हों, लेकिन, सांप, बिच्छु सहित अन्य कीट कैमूर जिले के पहाड़ी जंगली व ग्रामीण इलाकों में सांपों के बिल मानव बस्तियों के आसपास होते हैं. इसलिए यहां सर्पदंश का सबसे अधिक हमला भी उन्हीं पर होता है. इसके अलावा बारिश के दिनों में सांप, बिच्छू से लेकर तमाम जहरीले जीव-जंतु सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में जरूरत है, तो शुरू हो चुके बरसात के इस मौसम में सावधानी बरतने की. दरअसल, बारिश के महीनों में पानी भरने के चलते चूहे बिलों से बाहर निकल आते हैं, जिनकी तलाश में सांप और सक्रिय हो जाते हैं.

सांप काट ले, तो तुरंत पहुंचे अस्पताल

पशु रोग विशेषज्ञ नंदजी उपाध्याय ने बताया कि सर्पदंश के बाद व्यक्ति को भागना नहीं चाहिए. क्योंकि इससे रक्त का संचार बढ़ने से जहर तेजी से शरीर में फैलने लगता है. सांप के काटने के बाद व्यक्ति को तत्काल बैठ जाना चाहिए और सर्पदंश के स्थान को पोटेशियम परमैग्नेट या लाल दवा के पानी अथवा साबुन से खूब धोना चाहिए. इसके बाद सर्पदंश के स्थान से दो इंच ऊपर कपड़े की पट्टी अथवा रस्सी कसकर बांध दें. इसके साथ ही पट्टी इतना टाइट भी नहीं बांधना चाहिए. इससे खून का प्रवाह ही पूरी तरह बंद जाये. इसके तत्काल बाद उसे सदर अस्पताल या डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. जहां एंटी स्नेक वेनम के अतिरिक्त सांस और दिल के सहायता संबंधी उपकरण उपलब्ध हों. वहीं, इस मामले में झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने से जान भी गंवानी पड़ सकती है.

सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है वैक्सीन

सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक ने बताया कि सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया, रेफरल अस्पताल रामगढ़ के अलावा सभी पीएचसी में एंटी स्नैक वेनम वैक्सीन उपलब्ध करायी जा चुकी है. वैसे, भी सांप काटने पर लोगों को झाड़ फूंक कराने की जगह मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहिए.

Also Read: औरंगाबाद में मेघगर्जन के साथ गिरा ठनका, धान का बिचड़ा उखाड़ रहे किसान की वज्रपात से मौत

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel