23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, कटिहार में बेपटरी हुई कमाख्या एक्सप्रेस, देखें वीडियो 

बिहार, कटिहार: गाड़ी संख्या 19615 कटिहार के डंडखोरा स्टेशन के पास सुबह 11:00 बजे बेपटरी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन का चक्का पटरी से उतर गया तथा कुछ दूर तक उसी तरह आगे बढ़ते रहा. जब ड्राइवर को आभास हुआ, तब ट्रेन को रोक दिया.

बिहार, कटिहार, राजकिशोर: राजस्थान के उदयपुर सिटी से असम के कामाख्या जा रही 19615 कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को कटिहार में बेपटरी हो गई. यह घटना कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कटिहार-बारसोई रेलखंड के डंडखोरा स्टेशन के पास सुबह 11:00 बजे घटी.

ट्रैक से उतरा चक्का  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन का चक्का पटरी से उतर गया तथा कुछ दूर तक उसी तरह आगे बढ़ते रहा. जब ड्राइवर को आभास हुआ, तब ट्रेन को रोक दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया है. घटना की खबर सुनते ही रेल कर्मी व रेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. इस दौरान कई ट्रेन का परिचालन भी बाधित रहा. इस बीच कटिहार से इंजन पहुंचकर ट्रेन के आखिरी दो डब्बे को काटकर अलग किया गया है. शेष डिब्बे के साथ ट्रेन को कामाख्या के लिए रवाना कर दिया गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

100  मीटर तक क्षतिग्रस्त हुआ ट्रैक 

बताया जाता है कि ट्रेन के आखिरी डब्बे का चक्का ही क्रैक कर गया था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इसकी वजह से रेलवे ट्रैक करीब 100  मीटर क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल कटिहार-बारसोई रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन प्रभावित है. करीब दो घंटे से अधिक समय तक यह ट्रेन रुकी रही. इस हादसा में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. करीब दोपहर के 1:00 बजे ट्रेन कामाख्या की और रवाना हुई. हालांकि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले अलग राह पकड़ेंगे चिराग! NDA सरकार पर लगातार उठा रहे सवाल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel