23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक के एक्स DGP की चाकू घोंपकर हत्या, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश, पत्नी पर है हत्या का शक

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे उनकी पत्नी पल्लवी का हाथ हो सकता है. फिलहाल पल्लवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के प्रतिष्ठित HSR लेआउट में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि 1981 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की चाकू मारकर हत्या की गई है. पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे उनकी पत्नी पल्लवी का हाथ हो सकता है. फिलहाल पल्लवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

रिश्तों में तनाव बन सकता है हत्या की वजह

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच पिछले कुछ महीनों से पारिवारिक तनाव चल रहा था. पड़ोसियों ने भी पुष्टि की कि अक्सर उनके बीच बहसें होती थीं. घटना से कुछ दिन पहले दोनों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसे लेकर पल्लवी मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है. 

घर से मिला हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू

पुलिस की फॉरेंसिक टीम (SOCO) ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. घर के अंदर से एक खून से सना चाकू बरामद किया गया है, जिसे हत्या का हथियार माना जा रहा है. जांच अधिकारी मामले को घरेलू हिंसा के एंगल से भी देख रहे हैं. 

पुलिस महकमे में शोक की लहर

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत विजयनगर जिले के हरपनहल्ली में एएसपी के रूप में की थी और बाद में कई जिलों में बतौर एसपी सेवाएं दीं. उन्हें एक सख्त लेकिन संवेदनशील अधिकारी के तौर पर जाना जाता था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के चंपारण से थे ओम प्रकाश

ओम प्रकाश बिहार के चंपारण जिले से ताल्लुक रखते थे. अपने सेवा काल में उन्होंने कर्नाटक पुलिस में अनुशासन और कार्यकुशलता की मिसाल कायम की थी. उनके दो बेटे हैं, जो इस समय विदेश में कार्यरत हैं और जल्द ही भारत पहुंचने की संभावना है. वहीं, HSR लेआउट पुलिस स्टेशन के अधिकारी मामले की हर दिशा से जांच कर रहे हैं. CCTV फुटेज, मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड की भी गहन जांच की जा रही है ताकि इस सनसनीखेज हत्याकांड की सच्चाई जल्द सामने लाई जा सके. 

इसे भी पढ़ें : बिहार को मिली नई सौगात: 44 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला ये रेलवे स्टेशन हुआ तैयार

इसे भी पढ़ें : सत्ता से सत्यानाश तक: आखिर ‘जंगलराज’ ने कैसे लिखी लालू यादव के पतन की कहानी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel