फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित सहमती जीविका सीएलएफ कार्यलय सभागार में प्रखंड स्तरीय क्रेडिट कैंप का आयोजन बुधवार को किया गया. आयोजित क्रेडिट कैंप का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरभ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीति कुमारी, संकुल संघ के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. बीडीओ ने सभी बैंक को इसमें सहयोग करने की अपील की. महिलाओं को संबोधित करते हुए ऋण को जरूरत के अनुसार लेने तथा समय पर रिपेयमेंट करने के महत्व को बताया. कैंप में 21 सदस्य के बीच कुल 14 लाख रूपये इंडिविजुअल फाइनेंसिंग के तहत और 108 एसएच के बीच एक करोड़ 80 लाख 8 हज़ार रूपये समूह के माध्यम से जीविका दीदी को डेमो चेक के माध्यम से प्रदान किया. इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा विस्तृत रूप से इंडिविजुअल लोन के प्रकिया के बारे में विस्तार से बताया. इस आयोजन में सभी बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ सभी सामुदायिक समन्वयक भी उपस्थित थे. जीविका की तरफ से सभी लाभुक जीविका दीदी, बैंक सखी, सीएफ, एमबी के और बैंक मित्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है