कुरसेला के कई गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ी कुरसेला गंगा, कोसी नदियों के उफान से बाढ़ का फैलाव बढ़ता जा रहा है. निचले सतह के गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है. बाढ़ से डूबे कई ग्रामीण सड़क पर नाव का परिचालन हो रहा है. कुछेक विद्यालयों के परिसर में बाढ़ प्रवेश करने से पठन-पाठन व्यवस्था पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है. तटबंधों सड़कों पर बाढ़ का दबाव बढ़ रहा है. बाढ़ के उफान से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. बचाव जानमाल सुरक्षा को लेकर लोग ऊंचे जगहों पर शरण ले रहे हैं. कोसी नदी कुरसेला में खतरा निशान के उपर प्रवाहित हो रही है. नदी का जलस्तर उच्च बाढ़ निशान की ओर बढ़ रहा है. जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार बढ़ गया है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के अधिक होने से नदी के जलस्तर का उफान बढ़ा हुआ है. बीरपुर बैरेज से कोसी नदी में पानी का निस्तारण अधिक हो गया है. गंगा नदी का उफान की ओर बने रहने से क्षेत्र में बाढ़ संकट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में बारिश के अधिक होने से गंगा नदी का जलस्तर उफान पर बना हुआ है. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव बाढ़ से घिर चुका है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने पर आगामी दो दिनों में दर्जन भर से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा. मलेनियां के मिर्जापुर गांव के अनेकों घरों में बाढ़ प्रवेश कर चुका है. गांव का रास्ता बाढ़ से डुबने से मिर्जापुर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राहत सहायता के तहत गांव से आवागमन के लिये सरकारी स्तर पर नाव दिया गया है. घरों में बाढ़ घुसने से लोगों को कठिनाईयों से जुझना पड़ रहा है. दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया से पत्थल टोला गांव के संपर्क पथ पर बाढ़ चढ़ने से गांव का मुख्य सड़क से आवागमन बाधित हो गया है. बाघमारा पचखुटी गांव के संपर्क सड़क पर बाढ़ का दो से पांच फीट के करीब पानी का बहाव हो रहा है. गांव के ग्रामीण नाव से मुख्य सड़क तक आवागमन कर रहे हैं. कटरिया से संगम तट के पहुंच पथ बाढ़ से डुब चुका है. इस सड़क पर आवागमन सप्ताह पूर्व से बंद है. बल्थी महेशपुर से मेहर टोला के सड़क पानी से डुब चुका है. सड़क के बाढ़ से डुबने से लोगों को आवागमन के विषम कठिनाइयों से जुझना पड़ रहा है. घुरना बल्थी महेशपुर सड़क पर बाढ़ का दबाव बढ़ रहा है. कटरिया गांव के तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ने लगा है. मधेली के बारह नम्बर ठोकर पर गंगा नदी का दबाव निरंतर बढ़ता जा रहा है. जरलाही पंचायत के मोकना टोला विद्यालय परिसर में बाढ़ का फैलाव होने से पठन पाठन पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है. शेरमारी, चांयटोला, चापर, कटरिया, पत्थल टोला, खेरिया, तीनघरिया, बालू टोला, गांधी घर बिन्द टोली, बसुहार मजदिया, कमलाकान्ही, गुमटी टोला, मधेली, कुरसेला बस्ती, बल्थी महेशपुर, देवीपुर आदि गांव बाढ़ से चारों तरफ से घिर चुका है. तटीय क्षेत्र के गांव में बाढ़ के हालात बिगड़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है