कटिहार लायंस क्लब कटिहार के तत्वाधान में पारस हॉस्पिटल पटना की ओर से मंगलवार को निःशुल्क मेगा शिविर आयोजित की गयी. शिविर का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष लायन काजल महासेठ, सचिव सुनील भगत, पारस हॉस्पिटल के चिकित्सक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. लायन काजल महासेठ ने कहा कि कटिहार वासियों के लिए यह एक बढ़िया मौका है कि पारस हॉस्पिटल के चिकित्सक कटिहार आकर रोगियों को निःशुल्क परामर्श दे रहे है. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने कहा कि 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया. पूर्व अध्यक्ष लायन अरविन्द पटेल, पंकज पूर्वे, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, तेज कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकिता सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल पटना के द्वारा यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. लोगों ने विभिन्न रोगों की जांच के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जावेद अनवर, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश एवं न्यूरो सर्जन डॉ नीरज झा ने उपस्थित लोगों को जीवन शैली, रहन सहन, खान पान आदि के बारे में बताते हुए कहा कि, लोगो को कम से कम 7 से 8 घंटे नींद लेना जरूरी है. तेल मसाले का कम उपयोग, प्रतिदिन कम से कम 40 मिनट टहलना जरूरी है. चिकित्सकों ने कहा कि माइग्रेन की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही. इसे नजरअंदाज नही करना चाहिए. इस शिविर मे उपस्थित पूर्व अध्यक्ष लायन संतोष गुप्ता, अवंतिका परमार ने कहा शिविर में बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, स्याप्टोमेट्री, बीएमडी, ईसीजी सहित कई आवश्यक जांचें निःशुल्क की गयी. साथ ही जनरल मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, हृदय रोग, किडनी व मूत्र रोग, पेट रोग, कैंसर से संबंधित समस्याओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया. सबसे अधिक रोगी हृदय और न्यूरोलॉजी से संबंधित समस्याओं के थे. कुछ मरीज ऐसे भी मिले जिन्हें पहले से इलाज चल रहा था. जिन्हें आगे हॉस्पिटल में विस्तार से इलाज कराने की सलाह दी गयी. मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के संबंध में पारस एचएमआरआई के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पारस एचएमआरआई आम जनता के लिए हमेशा फिक्र मंद रहता है. पारस एचएमआरआई और मरीजों के बीच संबंध अटूट बना रहे है. इ शिविर मे लायन सदस्यों में राज कुमार अग्रवाल, देवराज शर्मा, मनोज महासेठ, कुमार रवि, मनोज गुप्ता, विनोद अग्रवाल, नरेश साह, ज्योत्स्ना साह, बबिता गुप्ता, अपर्णा जायसवाल, स्मिता अग्रवाल, निधि भगत, आलोक सिंहा, सुनील पोद्दार, सुनील मेघानी, वाणी मेघानी, लक्ष्मी गुप्ता, अवधेश कुमार, विनय परमार, पुरुषोत्तम मोदी, अनिमेष साह, दीपक टंडन, गणेश चौरसिया आदि का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है