अमदाबाद गंगा व महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है. दोनों ही नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैल गया है. प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. इससे लोगों को नाव से आवाजाही करना पड़ रहा है. प्रखंड के दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी, चौकिया पहाड़पुर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क गोविंदपुर गांव स्थित महानंद बांध के समीप बने कलवर्ट पुलिया के निकट सड़क पर बाढ़ का पानी करीब एक फीट अधिक बह रहा है. इस होकर लोग पश्चिम बंगाल के नक्कटी ब्रिज से पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों तक आवागमन करते हैं. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण प्रखंड के दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के जलेबी टोला गांव सबसे अधिक प्रभावित है जबकि, घेरा गांव, मेघु टोला, चौक चामा, पार दियारा पंचायत के झब्बू टोला, कीर्ति टोला, युसूफ टोला, सूबेदार टोला, भादू टोला, भवानीपुर खट्टी पंचायत के बबला बन्ना, गुज्जी महानंद टोला, चौकिया पहाड़पुर पंचायत के सफदर टोला, नगर पंचायत के भरत टोला, मुरलीराम टोला सहित अन्य पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर चुका है. उक्त गांव के लोगों के समक्ष आवागमन की समस्याएं उत्पन्न हो गई है. कई गांव के लोगों के लिए एकमात्र नाव ही आवागमन का सहारा रह गया है. प्रखंड मुख्यालय सह नगर पंचायत के वार्ड संख्या नौ छोटा रघुनाथपुर गांव से पार दियारा पंचायत के भादू टोला, युसूफ टोला, झब्बू टोला एवं अन्य गांव के लिए नाव खुलता है. रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए लोग प्रतिदिन नाव पर सवार होकर नगर पंचायत स्थित अमदाबाद मुख्य बाजार तक आते हैं. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैलने से गांव के लोग छोटी-छोटी टीन के नाव का भी सहारा लेकर चलते हैं. जो काफी जोखिम भरा है. गंगा नदी के जलस्तर वार्निंग लेवल से करीब 42 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जबकि महानंदा नदी भी करीब 13 सेंटीमीटर वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही है. दोनों नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. प्रखंड की विभिन्न गांव के लोग गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण सहमे हुए हैं. उन्हें अब बाढ़ का भय सताने लगा है. गांव के चारों तरफ बढ़ का पानी फैल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है