-विशेष गहन पुनरीक्षण. जिला प्रशासन की अपील- कल तक जरूर भरें गणना प्रपत्र कटिहार भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि में मात्र दो दिन बचे है. अभी भी करीब दो लाख के आसपास मतदाताओं ने गणना प्रपत्र नहीं भरा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र के संग्रहण तथा उसके अपलोडिंग करने की प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जा रही है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया जा रहा है. इस बीच जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने गुरुवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशानिर्देश के आलोक में अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर कटिहार जिला अन्तर्गत सभी सातो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में गणना प्रपत्र का संग्रहण अपलोडिंग का कार्य प्रगति पर है. कार्यक्रम के अनुसार गणना प्रपत्र को भरने एवं अपलोडिंग की अंतिम तिथि दिनांक 26-07-2025 तक निर्धारित है. गुरुवार तक जिला अन्तर्गत 2229063 निर्वाचकों में से 2037381 निर्वाचकों का सत्यापन कर गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है, जो कुल निर्वाचकों का 91.40 प्रतिशत है. सत्यापन के दौरान 170983 निर्वाचक मृत, अनुपस्थित व स्थायी रूप से स्थानांतरित चिन्हित किये गये है. उल्लेखनीय है कि गणना प्रपत्र भरने एवं अपलोड करने के लिए अब मात्र दो दिन शेष रह गये है. जिन निर्वाचकों के द्वारा अभी तक गणना प्रपत्र नही भरा गया है. वैसे निर्वाचकों से अपील की गयी है कि दिनांक 26-07-2025 के पूर्व अनिवार्य रूप गणना प्रपत्र भरकर ऑनलाईन या ऑफलाईन बीएलओ को हस्तगत करायी जाय ताकि प्रारूप निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित किया जा सके. विधानसभा वार वोटर व अपलोडिंग की स्थिति —————————————————- विधानसभा कुल वोटर अपलोडिंग लंबित ———– ———— ———— ——– कटिहार 287773 264028 23745 कदवा 303574 272184 31390 बलरामपुर 370894 340584 30310 प्राणपुर 333661 305932 27729 मनिहारी 317124 289435 27689 बरारी 298939 274042 24897 कोढ़ा 317098 291176 25922 ———- ———— ————- ———— कुल 2229063 2037381 191682
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है