– बैठक में शिक्षा विभाग के कार्यो व योजनाओं की समीक्षा कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को आहूत शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न कार्यो व योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने कहा कि वैसे मतदान केन्द्र जहां विद्युतीकरण, भवन मरम्मति, रैम्प, शौचालय, पेयजल एवं उपस्कर की आवश्यकता हो. उसे चिन्हित करते हुए संबंधित कार्य त्वरित गति से विद्यालय या एजेंसी के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय तथा कार्य की प्रगति का नियमित निरीक्षण एवं समीक्षा की जाय. मध्याह्न भोजन योजना की उपस्थापित प्रगति प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देशित किया कि विद्यालय में औसत लाभान्वित विद्यार्थी की उपस्थिति बढ़ाने के लिए नियमित रूप से समग्र प्रयास किया जाय. यह भी सुनिश्चित किया जाय कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की उपस्थिति शत्-प्रतिशत हो. पोषण वाटिका आवंटित विद्यालय प्रधान से उत्पादित सब्जी का उत्पादन एवं खपत का ब्योरा प्राप्त किया जाय. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये निःशुल्क पाठ्य पुस्तक के लिए अवशेष बचे संख्या के अनुरूप पुस्तक प्राप्त करने को लेकर अधियाचना राज्य कार्यालय प्रेषित करते हुए पुस्तक उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय. विद्यालय निरीक्षण के लिए पदाधिकारी के कमी को दूर करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सुझाव दिया गया कि तत्काल विद्यालय निरीक्षण का कार्य बिहार शिक्षा परियोजना में पदस्थापित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं से कराया जाय. ताकि विद्यालय के आधारभूत संरचना के साथ-साथ विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों का भी बेहतर तरीके से मूल्यांकन हो सके. कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शौचालय को बेहतर बनायें बैठक में डीएम ने समीक्षा के क्रम में कहा कि जिले में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शौचालय को स्वच्छ एवं बेहतर बनाया जाय. अगर आवश्यकता हो तो सभी शौचालयों में टाईल्स इत्यादि की व्यवस्था कराया जाय. साथ ही वैसे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहां भवन की मरम्मति का कार्य कराया जाना है. उन्हे चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करते हुए राज्य कार्यालय से प्रस्ताव के अनुरूप अनुदान की मांग कर अनिवार्य रूप से अविलम्ब मरम्मति का कार्य कराया जाय. कटिहार जिलान्तर्गत शैक्षणिक आधारभूत संरचना के लिए नामित एजेंसी से सम्पर्क स्थापित कर उन्हे आवंटित योजनाओं के पूर्णता के संबंध में ब्योरा प्राप्त करते हुए त्वरित गति से अपूर्ण व संचालित योजना को निर्वाचन के तिथि की घोषणा होने से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करायेंगे. दूसरे विद्यालय के बच्चों को भी मॉक टेस्ट करायें इस बैठक में जानकारी दी गयी कि वर्ग 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को आईआईटी-जेईई, नीट के पूर्व तैयारी के लिए साप्ताहिक ऑनलाईन मॉक टेस्ट जिले के 142 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थित आईसीटी लैब में लिया जाता है. डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि वैसे विद्यालय जो आईसीटी लैब से आच्छादित नहीं है. वहां के शिक्षको को प्रेरित करते हुए उन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को भी आईआईटी-जेईई व नीट के पूर्व तैयारी के लिए पोर्टल के माध्यम से आईडी बनाते हुए मॉक टेस्ट लिया जाय. ऑन-लाईन लाईव क्लासेज को लेकर जिले में पदस्थापित शिक्षकों को चिन्हित कर ग्रुप बनाते हुए जिला स्तर पर ऑन-लाईन लाईव क्लासेज की व्यवस्था की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है