कटिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जुलाई माह से ही सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त विद्युत आपूर्ति किये जाने की घोषणा का पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने स्वागत किया है. राज्य के कुल 01 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर भी उन्हें लाभ दिया जायेगा. राज्य के अत्यंत निर्धन परिवारो के लिए कुटीर ज्योति योजना के तहत सरकार निःशुल्क सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर उनके घर को रौशन करने के साथ ही शेष के लिए भी उचित सहयोग करेगी. राज्य में अगले तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जायेगा. कहा कि एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता आम लोगों के प्रति है. आमलोगों के हित में सरकार लगातार सभी लोक कल्याणकारी योजना सहित आम आदमी तक सभी सुविधाएं पहुंचे इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है