– 20 जून को लिया गया भा विधि विभाग पटना की ओर से इंटरव्यू कटिहार नोटरी पब्लिक बिहार सरकार द्वारा ली गयी इंटरव्यू में जिले से 17 अधिवक्ताओं का चयन हुआ है. पटना विधि विभाग सचिवालय में 20 जून काे इन सभी का नॉटरी के लिए इंटरव्यू लिया था. विधि विभाग पटना के तीन पदाधिकारियों द्वारा इंटरव्यू लिया गया था. जिले से 88 अधिवक्ता इसमें शामिल हुए थे. 17 का चयन हो पाया. अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि नॉटरी बने अधिवक्ताओं का किसी भी दस्तावेजों को सत्यापित करना, शपथ पत्र, स्वभिप्रमाणित कार्य समेत कई तरह के कार्यों को किया जा सकता है. नॉटरी के लिए इंटरव्यू में शामिल 88 आवेदकों में 17 आवेदकों में वीरचन्द्र पटेल, मनोज कुमार, राजकुमार साह, राजेन्द्र करण, भवेश कुमार दास, अनंत कुमार सिन्हा, वहिदा खातून, पवन कुमार सिंह, आशीष कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, जितेन्द्रनाथ झा, कुंदन कुमार, शिवनाथ मंडल, बिनोद कुमार मंडल, चन्द्रशेखर, संजय कुमार जायसवाल इंटरव्यू के बाद सफल हुए हैं. इन अभ्यथियों के सफलता पर अधिवक्ताओं ने बधाई दी है. पीपी जगदीश साह, अधिवक्ता कैलाश कुमार, सुशील कुमार, शिवशंकर सरकार, शशि सिंह, विभाषचन्द्र भारतीय, रविन्द्र कुमार, राजेश दास, घनश्याम कुमार, रंजीत वर्मा समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है