कुरसेला. पीएचसी कुरसेला परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से लाइंस क्लब आफ सर्विस ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 17 लोगों का नेत्र का जांच किया गया. जांच में पांच लोगों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया. जिनका सिरसा कटिहार स्थित लाइंस हास्पिटल में मोतिया बिंद का ऑपरेशन किया जायेगा. मौके पर शीतल पंडित, ममता कुमारी, कंपनी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है