23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धुरियाही में कटाव से 18 परिवार बेघर

धुरियाही में कटाव से 18 परिवार बेघर

चार लोगों ने खुद से कटाव स्थल से तोड़कर हटाया अपना घर मनिहारी मनिहारी के धुरियाही में गंगा नदी का कटाव रोद्र रूप ले चुका है. कई परिवार के घर गंगा नदी में समा चुके है. 14 परिवार का घर कट गया है. चार परिवार ने कटाव के भय से अपना घर स्वयं हटा लिया है. कटाव निरोधी कार्य फिर चालू किया है. धुरियाही मुखिया राजकुमार मंडल ने बताया कि कुछ दिन पहले कटाव रोकने को लेकर जल संसाधन विभाग की ओर से कुछ कार्य किया गया था. विभाग ने खानापूर्ति की थी. उस समय अगर गुणवत्ता पूर्ण कार्य होता तो आज घर नहीं कटता. मुखिया ने बताया कि इस कटाव से 18 परिवार बेघर हो गये है. 14 लोगों का घर कट गयी. चार लोगों ने गंगा कटाव नजदीक होने के कारण घर हटा लिया. इस कटाव में परमेश्वर यादव, दिनेश यादव, सुलोचना देवी, प्रदीप यादव, रघु यादव, सुरेश यादव, बबलू यादव, धनिक लाल यादव, संतोष, रमेश, मुकेश आदि के घर कटे है. सीओ निहारिका शुक्रवार को धुरियाही पहुंची. कटाव स्थल का निरीक्षण की. वहां कटाव निरोधक कार्य के बारे में विभागीय अभियंता से जानकारी ली. सीओ ने बताया कि तत्काल पौलीथीन दिया गया है. कटाव पीड़ितों की सूची बनाया जा रहा है. सरकारी नियमानुसार सहायता मुहैया करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel