अमदाबाद अमदाबाद थाना में गुरुवार को अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी की मौजूदगी में 206.950 लीटर विदेशी शराब विनष्टीकरण किया. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अमदाबाद थाना में दो कांडों में जब्त विदेशी शराब विनष्टीकरण किया गया. उन्होंने बताया कि एक कांड में 107.950 लीटर व दूसरे कांड में जब्त 99 लीटर कुल मात्रा 206.950 लीटर विदेशी शराब अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी के मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया. एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई पंकज प्रताप एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है