23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष गहन पुनरीक्षण: सात विधानसभा क्षेत्र में 206059 मतदाताओं नहीं हुआ सत्यापन

विशेष गहन पुनरीक्षण: सात विधानसभा क्षेत्र में 206059 मतदाताओं नहीं हुआ सत्यापन

– मतदाताओं को 26 तक गणना प्रपत्र भरना है जरूरी कटिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र संग्रहण, अपलोडिंग का काम अंतिम चरण में है. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस बीच जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशानिर्देश के आलोक में अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर कटिहार जिला अन्तर्गत सभी सातो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में गणना प्रपत्र का संग्रहण व अपलोडिंग का कार्य प्रगति पर है. कार्यक्रम के अनुसार गणना प्रपत्र को भरने एवं अपलोडिंग की अंतिम तिथि दिनांक 26-07-2025 तक निर्धारित है. दिनांक 21-07-2025 तक गणना प्रपत्र भरने के लिए अवशेष निर्वाचको की सूची मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दल को हस्तगत करा दी गयी है तथा अवशेष निर्वाचाकों को गणना प्रपत्र भरने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का अनुरोध किया गया है. जिला अन्तर्गत 2229063 निर्वाचकों में से दिनांक 23-07-2025 तक 2023004 निर्वाचकों का सत्यापन कर गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है, जो कुल निर्वाचकों का 90.76 प्रतिशत है. सत्यापन के दौरान 153550 निर्वाचक मृत, अनुपस्थित व स्थायी रूप से स्थानांतरित चिन्हित किये गये है. उल्लेखनीय है कि गणना प्रपत्र भरने एवं अपलोड करने मात्र तीन दिन शेष रह गये है. जिन निर्वाचकों के द्वारा वर्तमान तक गणना प्रपत्र नही भरा गया है. वैसे निर्वाचकों से अपील की गयी है कि निर्धारित तिथि यानी 26 जुलाई तक अनिवार्य रूप गणना प्रपत्र भरकर ऑनलाईन या ऑफलाईन बीएलओ को हस्तगत करायी जाय ताकि प्रारूप निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित किया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel