कटिहार जूडो एसोसिएशन कटिहार के तत्वाधान में 26 व 27 जुलाई को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर तथा कैडेट प्रतिस्पर्धा के लिए जिला से चयनित 21 खिलाड़ियों को रवाना किया गया. एसोसिएशन के चेयरमैन सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, मुख्य संरक्षक सह महापौर उषा देवी अग्रवाल, अध्यक्ष राज कुमार साह, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, रेफरी पंकज कुमार, कोच एवं टीम मैनेजर कोमल कुमारी, अभिनित कुमार, पुष्पा कुमारी, साक्षी कुमारी ने पटना जा रहे सभी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए उनके विजयकामना के साथ पटना रवाना किया. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. जिससे जिले के सभी जूडो खिलाड़ी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है