– सड़क, आवास व नाला निर्माण को लेकर उठायी आवाज कटिहार नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल ने जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याओं को सुनी. इस सोमवार को तय समय पर जनता दरबार अपरिहार्य कारणों से नहीं लगाकर दो बजे से जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग सभी 45 वार्डों से 25 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा. जिसमें मुख्य रूप से सड़क, नाला व आवास योजना से सम्बंधित कई समस्याओं काे प्रमुखता से उठाया. नाला निर्माण व नाला उड़ाही को लेकर कई वार्ड के लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की. उनलोगों का कहना था कि निगम में महिला सरकार बनने के बाद बेशक हर वार्ड में कार्य हुए हैं. विकास की गति रफ्तार पकड़ी है. लेकिन आज भी कई ऐसे वार्ड के मोहल्लें हैं. जहां विकास की रौशनी नहीं पहुंच पायी है. खासकर नाला निर्माण व नाला उड़ाही कार्य नहीं के बराबर हो पाया है. बारिश के बीच उनलोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाने की चिंता सताते रहती है. लोगाें की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित समाधान का आदेश दी. इस मौके पर विभिन्न वार्ड के पार्षदों के अलावा सहायक सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, अजित पांडेय, आईटी सेल के रामकुमार भारती समेत अन्य निगम के कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है