21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पूर्व तैयारी पूरी, 3536 गर्भवती को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

बाढ़ पूर्व तैयारी पूरी, 3536 गर्भवती को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

कटिहार बाढ़ त्रासदी को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. विभाग की ओर से बाढ़ की त्रासदी के दौरान उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई रणनीति तैयार की है. तैयारी में सर्वप्रथम गर्भवती महिलाओं को लेकर पूरा फोकस है. विभाग की ओर से पूरे जिले का अगस्त माह में संभावित गर्भवती महिला की डिलीवरी को लेकर सभी गर्भवती को चिन्हित किया है. जिले की बात करें तो अगस्त माह में 3536 गर्भवती महिला को चिन्हित किया है. जो संभावित उनकी डिलीवरी हो सकती है. जच्चा, बच्चा को लेकर प्रसव पूर्व कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर विभाग की ओर से उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार अगस्त माह में आजमनगर में 374, अहमदाबाद 83, बलरामपुर 682, बरारी 256, बारसोई 315, डंडखोरा 129, फलका 78, हसनगंज 29, कदवा 681, कोढा 169, कुरसेला 401, मनिहारी 120, मनसाही 67, प्राणपुर 112, समेली 72 तथा सदर पीएचसी में पांच गर्भवती महिला चिन्हित है. अगस्त महीने में उनकी डिलीवरी संभावित है. इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ किसलय कुमार ने बताया कि जिला में बाढ़ त्रासदी को लेकर पूर्व से ही विभाग की ओर से तैयारी की गई है. इसको लेकर प्रखंड वार स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बनाई गई है. जहां पर जो प्रखंड में पानी का जलस्तर बढ़ा है. वहां टीम को सक्रिय कर दिया है. टीम में एक चिकित्सक, एक पारा मेडिकल, एक एएनएम को शामिल किया है. डीपीएम ने बताया कि अगस्त माह में संभावित डिलीवरी होने वाली गर्भवती महिला को चिन्हित कर लिया है. हमारी आशा लगातार उनके संपर्क में है. यदि बाढ़ को लेकर स्थिति ज्यादा खराब हुई तो वैसे चिन्हित गर्भवती महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में रखा जायेगा. ताकि उनके प्रसव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel