हसनगंज प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरिया में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. अभियान के तहत 40 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकृत किया. बच्चियों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण पहल है. पीएचसी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से इसे रोका जा सकता है. इस योजना के तहत 9 से 14 आयु वर्ग की लक्षित बालिकाओं को निःशुल्क टीकाकरण प्रदान किया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया. इसके साथ ही इस बीमारी से होने वाले नुकसान व टीकाकरण के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वैक्सीनेशन अभियान में चरणबद्ध तरीके से प्रखंड के सभी स्कूलों की लक्षित उम्र की बालिकाओं को टीका दिया जायेगा. अधिक से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो सकें. इस अवसर पर डब्लूएचओ माॅनिटर सुजीत कुमार, एएनम, आशा व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है