– वाहन में तहखाना बनाकर पश्चिम बंगाल से शराब की खेप के साथ धराया चालक बलरामुपर बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पश्चिम बंगाल के दालकोला की ओर से आ रही पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. बलरामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बजरगांव चेक पोस्ट के पास 400.525 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बलरामपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि बजरगांव चेक पोस्ट के पास शक के आधार पर एक पिकअप वैन को रोक गया. रोकने पर पिकअप वैन खाली मिली. लेकिन फिर से वाहन की जांच की गयी तो तलाशी लेने पर पुलिस दंग रह गयी. शराब को छुपाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया था. उपर से देखने पर पिकअप वैन बिल्कुल खाली लग रहा था. पर वाहन के निचले हिस्से में एक बॉक्स बना हुआ पाया. बॉक्स को खोलकर जांच करने पर कुल 400.525 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. वाहन चालक निर्मल झा, पिता स्व किशुनदेव झा, ग्राम शांतिनगर, थाना दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) निवासी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार पश्चिम बंगाल से बिहार सीमा में प्रवेश कर रही वाहनों पर कड़ी नजर रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है