23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोलामारी के पास 400 मीटर महानंदा तटबंध की होगी मरम्मति

भोलामारी के पास 400 मीटर महानंदा तटबंध की होगी मरम्मति

तटबंध की मरम्मति को लेकर रैयतों से बात कर बनी सहमति अमदाबाद प्रखंड के भोलामारी गांव के समीप करीब 400 मीटर महानंदा तटबंध जर्जर हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 में महानंदा नदी के भीषण कटाव के चपेट में आकर करीब 400 मीटर महानंदा तटबंध कट गया था. महानंदा तटबंध कटने के बाद विभाग करीब 400 मीटर में रैयती जमीन में कट एंड पॉइंट को जोड़ दिया गया. मुआवजा रैयतों को नहीं मिला है. स्थान पर रैयत कार्य करने नहीं दे रहे थे. जिस वजह से उक्त स्थान पर महानंदा तटबंध काफी जर्जर हो गया है. चार पहिया व दो पहिया वाहन इस होकर चलना बंद हो गया है. किसी तरह ट्रैक्टर इस होकर निकल पाता है. शुक्रवार को इस पर मोटरेबल करने के लिए मनिहारी एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह व एसडीपीओ विनोद कुमार महानंदा विभाग के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन पहुंचकर रैयतों के साथ घंटों बातचीत के बाद मोटरेबल कार्य करने पर सहमति बनी है. रैयत आमिर विश्वास, रफीक आलम सहित अन्य रैयतों का कहना था कि पिछले करीब 15 वर्षों से हमारी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है. उक्त स्थान पर महानंदा तटबंध में मोटरेबल कार्य कराने व आवागमन बहाल करने के लिए स्थानीय मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम एवं मनिहारी एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह, एसडीपीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से रैयतों से घंटों बातचीत हुई. मुआवजा दिलवाने का विश्वास दिलाया गया. तब जाकर रैयत मोटरेबल कार्य कराने पर सहमति जाताया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मनिहारी एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह ने बताया कि अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के भोलामारी गांव के पास महानंदा तटबंध काफी जर्जर हो गया था. जिस पर मोटरेबल कार्य कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रैयत एवं ग्रामीणों से बातचीत हुई एवं कार्य कराने के लिए सहमति बनी है. स्थानीय मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम ने बताया कि यह सड़क तीन पंचायत को जोड़ती है. यह सड़क लाइफ लाइन के नाम से जानी जाती है. भोलामारी गांव के पास करीब 400 मीटर महानंदा तटबंध पर बनी सड़क काफी जर्जर हो गया है. इस होकर बाधित हो गया है. इसे लेकर मनिहारी एसडीएम एवं एसडीपीओ व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रैयतों से बातचीत हुई. जिस पर मोटरेबल कार्य कराने पर सहमति बनी है. जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र ही रियतों की मुआवजा दिलाने की मांग की है. मौके पर कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध कुमार कनीय अभियंता संजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई सुनील सिंह, एसआई रुद्रदेव ठाकुर, एसआई संजीत प्रसाद, एएसआई अमित कश्यप, मुखिया तपन मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel