24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद विभाग की छापेमारी में 50 लीटर शराब बरामद, आधा दर्जन गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की छापेमारी में 50 लीटर शराब बरामद, आधा दर्जन गिरफ्तार

कटिहार जिले में मध्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में ड्रोन के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 50 लीटर शराब के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर दो बाइक, एक स्कूटी भी जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर मध निषेध टीम बारसोई ने थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो बाइक से विदेशी शराब बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की एक टीम ने कदवा थाना क्षेत्र के कामरू में ड्रोन के सहयोग से एक तस्कर असफाक आलम को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. कोढा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरगंज के समीप सोनू मड़ैया तथा नीरज सहनी को एक स्कूटी के डिक्की एवं बोरा में 36 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. कोढा थाना के ही हरिपुर से सोनेलाल किस्कू को दो लीटर चुलाई शराब लेकर भागते हुए गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में नीरज व सोनू मरैया पूर्व के दिनों में उत्पाद अधिनियम की धारा में जेल गया था. वह जमानत पर बाहर है. दोनों आरोपित शंकरगंज से शराब की आपूर्ति शहरी क्षेत्र में करता है. जिसकी पुन गिरफ्तारी की गई है. आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर उत्पाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel