न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से सभी की गईं बरामद कटिहार कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी कैपिटल एक्सप्रेस से 56 युवतियों को बरामद कर दो मानव तस्कर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की आरपीएफ ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर न्यू जलपाईगुड़ी-पटना कैपिटल एक्सप्रेस से 56 युवतियों को रेस्क्यू कर दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद सभी युवती व महिलाएं 18 से 31 वर्ष की हैं और ये महिलाएं पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी, कोचबिहार और अलीपुरद्वार ज़िले की रहने वाली हैं. बेंगलुरु कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर सभी को बिहार ला रहा था उन सभी को बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर बिहार ले जायी जा रही थी. जिससे तस्करी के संदेह हुई. नियमित जांच के दौरान सतर्क आरपीएफ पदाधिकारियों ने पाया कि युवतियों का एक बड़ा समूह बिना वैध टिकट के एक साथ यात्रा कर रही था. उनके हाथों पर कोच और बर्थ नंबर अंकित कर दिए गए थे, जो अक्सर अवैध तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा एक तरीका है. पूछताछ करने पर, दोनों एस्कॉर्ट्स – एक पुरुष और एक महिला ने विरोधाभासी जवाब दिए और यात्रा के उद्देश्य या नौकरी के प्रस्ताव के बारे में वैध दस्तावेज़ दिखाने में विफल रहे. दोनों संदिग्धों को तुरंत हिरासत में लेकर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया. फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त जांच चल रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में सक्रिय संभावित मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करना है. सभी रेस्क्यू की गई महिलाओं को तत्काल सहायता प्रदान की गई और बाद में उन सभी को सुरक्षित रूप से उनके परिवारों से मिला दिया गया. एनएफआर का आरपीएफ हमेशा सतर्क है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे इस क्षेत्र में यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने प्रयास जारी रखता है. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है