कटिहार. तेलता थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किरोड़ा पंचायत भवन के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक कार से 63 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर तेलता थाना प्रभारी सलाउद्दीन अंसारी ने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ विक्रेता पर नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान जारी रखी है. थानाध्यक्ष को शराब तस्कर की इनपुट मिली. उक्त सूचना पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में तेलता पुलिस ने किरोड़ा पंचायत भवन के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. बंगाल की ओर से आई एक कार को रोककर जब पुलिस ने तलाशी ली तो कार से 63 लीटर विदेशी शराब मिला. शराब मिलते ही पुलिस ने तस्कर सुभान पिता इकबाल, पटरिंगा थाना डगरूआ जिला पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की की धारा के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है