25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह में 630 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

एक सप्ताह में 630 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाहन चेकिंग में 62 लाख रुपया वसूला जुर्माना कटिहार एसपी के निर्देशानुसार कटिहार जिला में विशेष अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में विभिन्न कांडों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी कर कुल-630 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 351 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 279 अभियुक्तों को रिकाॅल पर मुक्त किया गया है. इस अभियान के तहत गंभीर कांडों में 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 85 अभियुक्त बिहार मद्यनिषेद्य के कांड एवं 01 हत्या के कांड में तथा 04 हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किया गया. साथ ही साथ इस अभियान के दौरान 238 वारंट का निष्पादन किया गया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. एक सप्ताह में 62 लाख रुपया जुर्माना वसूला एसपी शिखर चौधरी के निर्देशानुसार कटिहार जिला में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से साथ ही साथ यातायात जागरूकता को लेकर यह अभियान जारी है. इस अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में पूरे जिला में सभी थानों एवं यातायात थाना द्वारा वाहन जुर्माना 62,19,500/-रू. का किया गया तथा 3,384 वाहनों को चेकिंग किया गया है. यह अभियान लगातार अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से जारी रहेगा तथा आम लोगों से अपील है, कि यातायात नियमों का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel