24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखनाथ धाम में 70 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

गोरखनाथ धाम में 70 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन की दूसरी सोमवारी पर उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब बलिया बेलौन श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर सालमारी स्थित ऐतिहासिक बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में 70 हजार के करीब श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही श्रद्धालु जल, बेलपत्र, दूध और धतूरा लेकर मंदिर परिसर की ओर बढ़ते नजर आये. पूरे भक्तिभाव के साथ श्रद्धालुओं ने लाइन में खड़े होकर मंदिर में प्रवेश किया और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा की. मंदिर परिसर में सुबह चार बजे से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी. देर शाम तक जारी रही. महिलाओं, युवाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. भक्तों ने हर हर महादेव और बोल बम के जयकार लगाते हुए मंदिर परिसर को गूंजायमान कर दिया. श्रावण सोमवारी को लेकर सालमारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार दलबदल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. पुलिस बल, महिला सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी लगातार तैनात रहे. भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की निगरानी के लिए कई अधिकारी स्वयं मौजूद रहे. मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. कमेटी सदस्य पिंटू यादव ने बताया भीड़ को देखते हुए लाइन मैनेजमेंट, पेयजल, चिकित्सा शिविर और शौचालय की व्यवस्था की गई थी. स्वयंसेवकों की टीम लगातार श्रद्धालुओं की सहायता में लगी रही. कमेटी के उपाध्यक्ष अक्षय सिंह ने कहा की हर साल की तरह इस बार भी सोमवारी को श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हमारी प्राथमिकता रही कि कोई अव्यवस्था न हो. हर श्रद्धालु को शांतिपूर्वक दर्शन का अवसर मिले. यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बना. जिसमें भक्तों, प्रशासन और कमेटी का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel