अमदाबाद. प्रखंड से होकर बहने वाली गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा व महानंदा का पानी अब रिहायशी इलाकों में फैलने लगा है. गंगा नदी के बाढ़ के पानी से घेरा गांव, झब्बू टोला, मेघु टोला, जिलेबी टोला, बबला बन्ना समेत दर्जन भर गांव घिर गया है. दूसरी ओर महानंदा नदी के बाढ़ के पानी से जंगला टाल पंचायत के सिंघिया, बथना इत्यादि गांव भी घिर चुका है. बाढ़ का पानी फैलने के कारण मेघु टोला, झब्बू टोला, घेरा गांव, पार दियारा इत्यादि गांवों के लोग प्रखंड मुख्यालय से नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 छोटा रघुनाथपुर के समीप से नाव पकड़कर अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचाते हैं. दुर्गापुर, चौकिया पहाड़पुर एवं भवानीपुर खट्टी पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कई स्थानों पर बाढ़ का पानी फैल गया है. इस वजह से उस होकर आवागमन बंद हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है