कटिहार शहर के साथ एनएच पर भी वाहनों की चेकिंग अभियान जोरों पर चल रही है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर अपराधी घटनाओं में लगाम लगाने तथा ट्रैफिक नियमों के पालन कराने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान की रफ्तार को बढ़ा दिया है. गुरुवार को एनएच 81 ऊदामा रेखा के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. टू व्हीलर, थ्री व्हीलर के साथ चार चक्का, माल वाहक वाहनों की जांच की गयी. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऊपर कार्रवाई भी की. बिना हेलमेट लगाय, बिना लाइसेंस और गाड़ी के कागजात की कमी वाले वाहन चालकों के ऊपर जुर्माना लगाया गया. गुरुवार को लगभग 140000 रुपए जुर्माना के तौर पर राशि वसूल की गयी. यातायात प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों के ऊपर कार्रवाई की. प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में रोजाना चेकिंग अभियान अभी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के ऊपर कार्रवाई की गई है. जिसमें 140000 रुपए जुर्माना के तौर पर राशि वसूल की गई है. प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि यदि वाहन चालक सड़कों पर वाहन लेकर निकलते हैं तो ऐसे में सभी कागजात को दुरुस्त रखें. यातायात नियमों का पालन करें, नहीं तो जुर्माना देने के लिए तैयार रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है