कोढ़ा सावन माह में कोलासी गांव से 25 कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. सुल्तानगंज से जलभरकर पैदल चलकर प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर), बासुकीनाथ तक एवं उसके बाद गाड़ी से तारापीठ, मंदार हिल का दर्शन करेगा. यह संपूर्ण यात्रा पांच दिनों में पूरी की जायेगी. जत्थे का नेतृत्व कर रहे गोलू ठाकुर ने जानकारी दी कि यह धार्मिक यात्रा केवल व्यक्तिगत आस्था का विषय नहीं है. बल्कि इसका उद्देश्य ग्राम समाज और देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करना भी है. सभी कांवरियों बोल बम के जयकारों के साथ भक्ति भाव में लीन होकर यात्रा पर रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है