कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ सह अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने अपने कार्यालय में शुक्रवार की शाम पुलिस वार्ता कर जानकारी दी कि सहायक थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सोना कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गुरुवार को एक व्यक्ति कटिहार रेलवे स्टेशन से सवारी वाले टोटो से कोलासी की तरफ स्मैक लेकर जाने वाला है. सोना कुमार के द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उनके आदेशानुसार छापामारी टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष विजय कुमार ने किया. सोना कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रमेश कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार के साथ-साथ रिजर्व गार्ड टीम व डीआईयू टीम शामिल थे. सहायक थाना अन्तर्गत हाजीपुर इंजिनियरिंग कॉलेज के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. शहर की ओर से हाजीपुर की ओर जाती एक ई रिक्शा को संदेह के आधार पर रोका. उसी क्रम में ई रिक्शा से उतर कर एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा और उसके सामान की तलाशी ली. उसके पास के बैग से पांच पैकेट में 514 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. इसके पश्चात पुलिस ने आरोपित प्रणव कुमार पिता स्व सितेस मंडल, नया ग्राम, थाना मोथाबाडी, जिला मालदा पं बंगाल निवासी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि इस संदर्भ में नगर थाना में एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है