– जाम में घंटों फंसकर परेशान हुए वाहन चालक व आमलोग कुरसेला एनएच 31 पर बस पड़ाव के समीप बुधवार शाम बीच सड़क पर ट्रक के खराब होने से जाम लग गया. एनएच पर जाम लगने का सिलसिला बढ़ता चला गया. सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी. जाम में मालवाहक ट्रक, यात्री बस सहित छोटे बड़े वाहन फंसे रहे. पुलिस ने खराब हुए ट्रक को सड़क से हटा कर आवागमन चालू कराया. जानकारी अनुसार इस दरम्यान एनएच 31 का आवागमन लगभग तीन घंटा बाधित रहा. कुरसेला चौक से लेकर कोसी पुल आदि जगहों पर नेशनल हाइवे पर जाम लगने का सिलसिला बना रहता है. नया चौक कुरसेला और इसके आसपास एनएच 31का भाग अतिक्रमित होने से मार्ग पर वाहनों के सुचारु आवागमन करने की परेशानी बनी रहती है. सड़क पर वाहनों के खराबी आने पर जाम लगने की स्थिति बन जाती है. अतिक्रमण की वजह से वाहनों को पिलिंथ भाग से आगे गुजरना कठिन हो जाता है. वाहनो के बढ़ते आवाजाही में सड़क भाग से दो पहिया वाहनों को निकल पाना मुश्किल हो जाता है. संबधित विभाग सड़क भाग से अतिक्रमण हटाने को लेकर निष्क्रिय लापरवाह बना हुआ है. जिससे मार्ग पर जाम लगने की परिस्थिति बनते रहती है. प्रशासनिक व संबंधित विभाग की ओर से सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर पहल को आगे बढ़ाया गया. बावजूद सड़क भाग से अतिक्रमण हटाने की कारवाई प्रारम्भ नहीं की जा सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है